कुख्यात नक्सली के आत्मसमर्पण को लेकर नक्सली के घर इश्तेहार चिपकाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के गुवा थाना कांड सं0-23/20 के फरार अभियुक्तों के विरूद्ध छोटानागरा थाना द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया एवं कुख्यात नक्सलियों के गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली गोविन्द नागडुवार उर्फ कान्डे होनहागा उम्र करीब 43 वर्ष ,पिता- बागुन नागडुवार उर्फ सारगीया होनहांगा दूसरा कुख्यात नक्सली सोनाराम उर्फ सुदेश होनाहागा उर्फ सोनादास होनहागा उर्फ चिन्ता नागडुवार ,उम्र करीब 18 वर्ष ,पो0-गोविन्द नागडुवार उर्फ काण्डे होनहागा ,दोनों सा0-थोलकोबाद थाना-छोटानागरा,जिला-प0 सिंहभूम,चाईबासा-झारखण्ड के घरों पर विशेष छापामारी करते नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से पुछताछ किया गया। तथा ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कई वर्षों उक्त नक्सली घर नहीं आया हैं। इसके संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के लिए ग्रामीणों से कहा गया।