पुलिस और पब्लिक से बचने के लिए अपराधी ने चेन निगला,आफत आई जान, डॉक्टरों के प्रयास से बची जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची से पुलिस ने एक अनोखी चेन स्नैचिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है जो पुलिस और पब्लिक से बचने के लिए शिनताई के चेन को निकल लिया करता था अब यही चेन उसके लिए जी का जंजाल बन गया है आब निकला हुआ चेन पेट में जाकर फस गया है जिससे उसकी जान पर बनाई है। गिरफ्तार चेन स्नैचरों में हिंदपीढ़ी निवासी सलमान मलिक उर्फ छोटू और अजान सरीफ उर्फ लाला था। अपराधी सलमान ने स्नेचिंग की चेन निगल ली थी।जिसके बाद पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया था।उसे लगातार डॉक्टर चेन पेट से निकालने के लिये दवा पिला रहे थे। अतः डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद निकला गया चेन मल के द्वारे बाहर आया जिससे उसकी जान बच पाई है।
मंगलवार को रिम्स चिकित्सकों के प्रयास से आरोपी की छाती में अटका सोने का चेन पेट मे आया और फिर मलद्वार से निकल गया।रिम्स प्रबंधन ने चेन को पुलिस को सौंप दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी सलमान को दवा दी गई थी, ताकि बिना ऑपरेशन के अटका चेन को निकाला जा सके।मंगलवार को जब वह शौच के लिए गया, तब चेन मलद्वार से निकल गया।इधर, पुलिस डिस्चार्ज होने के बाद आरोपी सलमान से पूछताछ करेगी।