Law / Legal

उपायुक्त ने मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार के द्वार संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने मानव दिवस सृजन, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना,रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, लंबित पीएम आवास की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जिले के सभी बीडीओ को प्रतिदिन प्रत्येक गांव में पांच योजना चालू रखने का निदेश दिया ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराकर मानव दिवस सृजन में वृद्धि किया जा सके। मनरेगा योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड हैदरनगर, मेदिनीनगर, पाटन पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंचायतवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निदेश दिया। साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले रोजगार सेवकों पर कार्यमुक्त करने का अनुशंसा करने की बात कही।

उपायुक्त ने रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन के मामले में तीन दिनों में आधार एवं बैंक खाता सुधार कर पुनः एफटीओ करने का निदेश दिया। लंबित आवास योजना 17357 में से 7206 आवास की योजना को मनरेगा सॉफ्ट में बंद करने का निर्देश दिया तथा अन्य मनरेगा की योजना यथा टीसीबी, डोभा, मेड़बंदी, दीदी बाड़ी योजना, वर्मी कम्पोस्ट, सोखता गड्ढा की पुरानी लंबित योजनाओं को तीन दिनों में पूर्ण करने का निदेश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चयनित 620 एकड़ की योजना को दो दिनों में शत प्रतिशत स्वीकृत एवं चालू करने का निदेश दिया। आंगनबाड़ी के लंबित 21 योजना को मनरेगा सॉफ्ट में दो दिनों के अंदर चालू करने का निदेश दिया। आधार बेस पेमेंट को लेकर 72 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत लाने और इसमें आईपीपीबी से भी खाता खुलवाकर प्रगति लाने का निदेश दिया। साथ ही लंबित पीएम आवास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।

बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनन्द, सभी बीडीओ, परियोजना पदाधिकारी पलामू सहित सभी बीपीओ व अन्य कर्मी उपस्थित थे

Related Posts