Crime

साइबर ठग से बने पत्रकार की आगे की कहानी…… ऐसे ठगों से चौथे स्तंभ की हो रही बदनामी, शहरवासी हो रहे ब्लैक मेलिंग का शिकार, जिला प्रशासन क्यों है मौन???

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में पत्रकारिता के आड़ में ब्लैक मेलिंग करने वाले गिरोह के सदस्य अविनाश शर्मा और मुखिया विनोद सिंह चौथे स्तंभ को कलंकित कर दिया है। वे शहर के लोगों को अपने ब्लैक मेलिंग का शिकार बना रहे हैं।इसके बाद भी इन ठग गिरोह के विरुद्ध जिला प्रशासन की चुप्पी रहस्य के दायरे में है। गिरोह के सदस्यों पर ब्लैक मेलिंग करने के अनेक मामले साइबर थाना सहित अन्य थानों में दर्ज है। इसके बाद भी जांच कर रहे पुलिस अधिकारी और जिला पुलिस कप्तान के हाथ कार्रवाई करने से किस कारण बंधे हुए हैं यह तो जांच का विषय है। न्यूज़ लहर ने पहले एपिसोड में अविनाश शर्मा के साइबर ठग से पत्रकार बनने की कहानी अपने सुधी पाठकों तक पहुंचाई थी जिसमें अविनाश शर्मा के साइबर गिरोह के विरुद्ध छापेमारी करने वाले पुलिस पदाधिकारी के बयान का आधा हिस्सा आपके सामने प्रस्तुत किया था।अब उसी पुलिस पदाधिकारी के बयान के शेष बयान जाने……

BINOD SINGH

साइबर अपराध थाना जमशेदपुर के पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार मंडल का बयान–एमजीएम थाना क्षेत्र बालिगुमा में ओंकार सिंह के घर छापेमारी के दौरान उपेंद्र कुमार मंडल ने अपने स्वयं के लिखित बयान में कहा है कि पूछताछ करने पर ओंकार सिंह ने बताया कि वह अनेक वर्षों से अविनाश शर्मा पिता शंकर शर्मा एग्रिको ए पब्लिक 3 विजयानगर सिदगोडा, जमशेदपुर और श्रीकांत सिंह ग्राम धनगांव, टाउन फतेहपुर जिला गया ,(बिहार) देवरत्ती चौधरी प्रथम फ्लोर, फ्लैट नंबर 2, प्रत्याशी हाउसिंग कंपलेक्स दुर्गापुर ,भरवतला जिला वद्धवान (पश्चिम बंगाल) ,सुबोध ,अभिषेक अभिनव एवं छोटू के साथ मिलकर एटीएम बूथ पर जाकर एटीएम का क्लोनिंग करते हैं। लोगों के मोबाइल नंबर पर बैंक अधिकारी बंद कर फोन करते हैं। उनकी एटीएम कार्ड सीवीवी नंबर पूछ कर विभिन्न एप से रुपया का ठगी करते हैं। ठगी के रुपया से ही सोने का चैन, वासल्ट खरीदते हैं। इस प्रकार एटीएम का क्लोनिंग कर रुपया निकालना, कुरुचक्र कर इलेक्ट्रॉनिक एटीएम बनाना और उनसे रुपया निकालना, बेमानी से ठगी करना इनका काम है ।अभियुक्त ओंकार सिंह उम्र 36 वर्ष पिता राम सिया राम आशीष सिंह निवासी वास्तु विहार डुप्लेक्स नंबर 10 बालिगुमा थाना एमजीएम जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार करता हूं।
यह यह बयान ओंकार सिंह को गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी का है। जिसमें उन्होंने सभी साइबर ठगों के नाम पता और काम करने की तरीके बताए है। जिसमें अविनाश शर्मा का भी नाम है। उसके विरुद्ध साइबर थाना जमशेदपुर में केस दर्ज है।यह मामला कोर्ट में लंबित है। इस बीच वह पत्रकार बन बैठा। साथ ही पहले से पत्रकारिता की आड़ में ब्लैक मेलिंग के लिए बनाए गए गिरोह के मुखिया विनोद सिंह से हाथ मिला लिया।अब यह गिरोह साइबर ठगी के साथ पत्रकारिता के आड़ में लोगों को ब्लैक मेलिंग करना, अवैध वसूली करना शुरू कर चुके हैं। इनके विरुद्ध अनेक लोगों ने विभिन्न थानों में शिकायतें दर्ज कराई हैं। जिसके कारण जमशेदपुर प्रेस क्लब से विनोद सिंह को निकाल दिया गया। वही अविनाश शर्मा पत्रकारिता के नाम पर अनेकों व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया है और यहां अपने मतलब के कुछ समाचार डाल कर लोगों पर रोब जमाने का प्रयास में लगा रहता है। इस काम में गिरोह के मुखिया विनोद सिंह भी खुलकर साथ दे रहा है। इससे भी मजेदार बात यह है कि अनेक मुकदमों में फंसे विनोद सिंह, अविनाश शर्मा और इनके गिरोह के लोग अपने को पत्रकार बता कर पुलिस पदाधिकारी, जिला पुलिस कप्तान और उपायुक्त से मुलाकात कर सवाल जवाब करते हैं। उनके साथ लिए गए फोटो लोगों को दिखा कर लोगों पर धोस जमाते हैं।लोगों को बताते हैं कि उनकी पहुंच डीसी, एसएसपी ,एसपी और हर थाने तक है। बात नहीं सुनोगे तो जाओगे जेल। अब इस डर से अनेक लोग प्रशासन के पास इनकी शिकायत लेकर जाने में कतराते हैं।

इन गिरोह के पत्रकारों की फर्जीवाड़ा की कहानी अगले किस्त में पढ़ें। न्यूज़ लहर फर्जी पत्रकारों का ठगी और वसूली का दुकान बंद करने का प्रयासरत है।आप सभी लोगों से और सुधिपाठकों से अनुरोध करता है कि समाज के ऐसे कोढ़ को आश्रय ना दे। देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को कलंकित होने से बचाएं। यह जिम्मेवारी न्यूज़ लहर के अलावे उन तमाम न्यूज़ मित्रों और देश की जनता का भी है जो ऐसे ब्लैकमेलरओ को अपने यहां बैठकर बात करने,पश्न पूछने का मौका देते हैं ।जब इनकी आप पहचान करें तो,जिला प्रशासन को सूचना दे। इनके गुनाहों को बताए। उन्हें गिरफ्तार करा कर जेल भेजे। न्यूज़ लहर उन तमाम व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनओ से भी अनुरोध करता है कि इन ब्लैकमेलरो को अपने ग्रुप से रिमूव करें।ताकि यह लोगों को आपके ग्रुप का सहारा लेकर बदनाम और ब्लैक मेलिंग न कर पाए।

Related Posts