Crime

पति ने पड़ोसी युवक से मोबाइल पर बात करने से रोकना, पत्नी ने गुप्तांग के ऊपर खौलता तेल डालकर जला दिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: ग्वालियर में पति के द्वारा पत्नी को पड़ोसी युवक से मोबाइल पर बात करने से रोकना महंगा पड़ गया।खबर के अनुसार, जब पत्नी ने उसकी बात को अनसुना किया तो नाराज पति ने उससे मोबाइल छीन लिया। इससे पत्नी आग बबूला हो गई और रात को सोते समय पति के गुप्तांग के ऊपर खौलता तेल डालकर जला दिया।घटना कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर की है।गरम तेल से जले पीड़ित ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग से झुलसे घायल पति को उपचार के लिए भर्ती कराया है।वही पुलिस ने पति की शिकायत पर फरार आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल,कंपू थाना क्षेत्र के माधवी नगर निवासी 32 वर्षीय सुनील धाकड़ प्राइवेट जॉब करता है।यहां उसकी पत्नी भावना रहती है। कुछ दिन पहले सुनील से पड़ोस में रहने वाली महिला ने शिकायत की थी कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी भावना उसके पति से बात करती है।इस पर कई बार उसने भावना को समझाया।लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा।

Related Posts