शादीशुदा महिला एक युवती के प्रेम में पड़कर अपने पति और बच्चों को छोड़कर फरार हो गई,दोनों को पुलिस ने किया बरामद…
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: एक अनोखे प्रेम प्रसंग में बाल बच्चों वाली मां अपने पति से प्रताड़ित होकर एक अविवाहित युवती दिल लगा बैठी और परिजनों को छोड़कर भाग निकली।आईए जाने पूरा मामला।बात जमुई जिले कि विवाहिता महिला एक युवती के प्रेम में पड़ कर अपने पति और बच्चों को छोड़ धनबाद पहुंच गई।महिला के पति ने जब इसकी शिकायत जमुई पुलिस से की तो वह महिला की खोज में धनबाद सरायढेला पहुंची। वृंदावन कालोनी से दोनों को गिरफ्तार कर जमुई ले गई। सरायढेला पुलिस ने बताया कि जमुई की रहने वाली राखी मिर्धा उर्फ अदिति और सरायढेला वृंदावन काॅलोनी की रहने वाली करिश्मा में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बात करते-करते दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।राखी मिर्धा उर्फ अदिति ने करिश्मा को बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह परेशान हो गई है। इसके बाद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई। विवाहित महिला एक दिन अपने पति के साथ जमुई के ही एक रेस्टोरेंट पहुंची। वहां धनबाद की युवती उसका इंतजार कर रही थी। जब पति खाने का बिल चुकाने के लिए रेस्टोरेंट के काउंटर पर गया, तो उसकी पत्नी मौका पाकर अपनी कुंवारी युवती साथी के साथ फरार हो गई।बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ कर परिजनों के हवाले कर दिया है।