Crime

_खगड़िया में हत्या के बाद अपराधियों ने थानेदार को मारी गोली, वारदात से दहशत_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : खगड़िया में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि थानेदार पर भी गोली चलाने से नहीं हिचक रहे. मामला पसराहा थाना इलाके का है, जहां मंगलवार रात को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. जब मौके पर थानेदार पहुंचे तो अपराधियों ने उनपर भी गोली चला दी. इससे पहले कुछ साल पूर्व भी पसराहा थानाध्यक्ष आशीष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्या के बाद थानेदार को मारी गोली : मंगलवार को महद्दीपुर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, थानाध्यक्ष पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इसी बीच अपराधियों ने पुलिस पर भी गोली चला दी. गोली सीधे थाना प्रभारी संजय विश्वास के सिर में सटते हुए निकल गई. थाना प्रभारी संजय विश्वास इस हमले में जख्मी हो गए.

पसराहा थानेदार को लगी गोली : पुलिस की टीम उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया लेकर पहुंची, वहां उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं पुलिस पर ड्यूटी के दौरान गोली चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सलारपुर गांव के सहेंद्र सिंह अपने घर जा रहे थे तभी उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पेट्रोलिंग कर रहे थानेदार संजय विश्वास को मिली. तुरंत ही वह मौके पर पहुंच गए और अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी.

पूरी रात चला सर्च ऑपरेशन : एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में पूरी रात इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बाबत गोगरी SDPO रमेश कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि ”अभी सहेंद्र सिंह की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है और न ही थानेदार पर गोली चलाने वाले की शिनाख्त हो पाई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जांच जारी है.”

Related Posts