डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया में पंडित नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया मे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप पूरे भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजित की गई। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चो एवं शिक्षकों ने श्रद्धा पुष्प अर्पित कर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु को नमन किया।
मौके पर स्कूली शिक्षकों में वरीय शिक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय, नित्यानन्द भक्त, राजेश कु मिश्रा एवं कर्ण सिंह आर्य ने अपने अपने विचारों में चाचा नेहरु की महानता को बताया ।वरीय शिक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय ने कहा पंडित नेहरू ने अपनी दूरदर्शी नीतियों और प्रेरक नेतृत्व के जरिए न केवल गंभीर चुनौतियों पर काबू पाया, बल्कि भारत को प्रगति के पथ पर सफलता पूर्वक आगे बढ़ाया।
पंडित नेहरू के नेतृत्व में 1951 में पंचवर्षीय योजना शुरू की गई। ये योजनाएं केंद्रीकृत और एकीकृत राष्ट्रीय विकास के लिए बनाई गई थीं । वरीय शिक्षक राजेश कु मिश्रा ने कहा कि पंडित नेहरू ने 1947 से 1964 तक देश का नेतृत्व किया, विभाजन और आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए भारत को आजादी के बाद के दौर में आगे बढ़ाया। बच्चों की आयोजित कार्यक्रम में
आदिवासी आधरित क्षेत्र रंगारंग नृत्य दिव्यांशी समद, हंसिनी राज दास प्राची नाग,अंशू माला हंस,सृष्टि टोपनो,ख़ुशी आदिति कच्छप एवं अनुष्का स समसुखा ने की ।एंकरिंग आराध्या पाठक एव सुभाश्री लोहार ने प्रस्तुत की । भाषण धृष्टि जयसवाल,अरुणर जयसवाल,
अन्वेषा मिश्रा एवं अंशू समद ने दी।बच्चों की कविता पाठ में आकांशा,गोल्डी,रेणुका पुष्पांजलि, ऋशा,समृद्धि एवं श्रेयाणी प्रस्तुत किया । अन्य वरीय कक्षाओं के छात्रों ने भी
कविता पाठ की । जिनमें छात्र अश्विन लागुरी प्रियंका शर्मा,मनीष लुहार, ऋटि पाठक एवं खुशबू कुमारी का कविता पाठ सराहनीय रहा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबों का मन मोह लिया।