Regional

एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25* *जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने चाईबासा के फ्रेंड्स कोल्टस को पाँच विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। इस प्रतियोगिता में जगन्नाथपुर की ये पहली जीत है जबकि फ्रेंडस कोल्टस की लगातार तीसरी हार। हलांकि इससे पूर्व खेले गए अपने दोनों मुकाबले हारकर जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाईनल मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुकी है।

कल संपन्न हुए विधान सभा चुनाव की छुट्टी के बाद बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस फ्रेंडस कोल्टस के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस कोल्टस की पूरी टीम 21.3 ओवर में 110 रन बनाकर आल आउट हो गई। कप्तान मो० आमिर ने छः चौकों की सहायता से सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि देवराज ने 22 रनों का योगदान दिया।

जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से प्रणव त्रिपाठी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 21 रन देकर छः खिलाड़ियों को चलता किया। फेराज हसन एवं अंकित शर्मा को दो-दो सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की हालत उस समय काफी खराब हो गई जब उसके चार विकेट मात्र 24 रन के स्कोर पर गिर गए। 49 रन के स्कोर पर जब पाँचवे विकेट का पतन हुआ तो एकबारगी ऐसा लगा मानों फ्रेंड्स कोल्टस ये मैच निकाल लेगी परन्तु छठे विकेट के लिए निर्भय चौरसिया एवं मो० अमजद ने 65 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम की नैया को पार लगाया। निर्भय ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए

चार चौकों एवं चार छक्कों की मदद से मात्र 23 गेंदों पर 50 नाबाद रनों की तुफानी पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अमजद ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 27 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फ्रेंडस कोल्टस की ओर से राकेश गागराई ने 26 रन देकर तीन विकेट तथा नारायण हेंम्ब्रम ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में कल चाईबासा क्रिकेट क्लब का मुकाबला टॉउन क्लब चाईबासा से होगा।

Related Posts