जमशेदपुर: 12वीं के छात्र अंकुश प्रजापति पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र अंकुश प्रजापति (19 वर्ष) पर बुधवार रात चाकू से हमला किया गया। आरोपी राकेश गोराई, जो हरि ओमनगर मुखियाडांगा का ही रहने वाला है, ने अंकुश का गला रेत दिया। हमले के बाद गंभीर हालत में उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
विवाद के बाद हुआ हमला
अंकुश के पिता सुरेंद्र प्रजापति ने एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्हें कुछ स्थानीय युवकों ने दी। थाना प्रभारी रामबाबू मंडल के अनुसार, अंकुश का उसके चचेरे भाई रवि गोराई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान राकेश गोराई ने चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद से आरोपी राकेश गोराई फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। साथ ही, हमले के पीछे के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।